Registration Form

Payment Mode / भुगतान का तरीका

-: घोषणा :-

1. मैं घोषणा करता/करतीं हूं कि आज अर्थात नियुक्ति दिनांक से पूर्व किसी अपराधिक मामले में कभी भी सम्मिलित या दण्डित नहीं हुआ/हुई हूं।

2. सदस्यता या अन्य सहयोग हेतु संस्था में जमा किया हुआ शुल्क या सहयोग राशि किसी भी स्थिति में वापस नहीं किया जायेगा और ना ही किसी भी प्रकार समायोजित होगा। मेरे द्वारा किए गए किसी भी अनुचित या सांविधानिक कृत्य के परिपेक्ष में कानूनी या सांविधानिक कार्यावाही किये जाने पर कभी भी सदस्यता या पदाधिकारी सदस्य शुल्क वापसी की मांग नहीं करुंगा/करुंगी।

3. संस्था के निर्देशों के अन्तर्गत यदि निर्धारित समय सीमा में अपनी कार्यकारिणी का निर्माण नहीं कर सका/सकी तो मुझे पदमुक्त कर एक सामान्य सदस्य बनाया जा सकता है।

4.यदि भविष्य में मैं कभी किसी भी प्रकार से सनातन धर्म, संस्कृति, संस्था और भारतीय संविधान के विरुद्ध कोई कार्य करता हुआ/करतीं हुई पाया जाता/जातीं हूं तो मुझे तत्काल प्रभाव से निलंबित या निष्कासित करने का अधिकार राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पास सुरक्षित रहेगा, और उस कृत्य हेतु मैं स्वयं जिम्मेदार रहुंगा/रहुंगी और इसमें किसी प्रकार से संस्था या वरिष्ठ कार्यकर्ताओं या पदाधिकारियों का कोई मतलब नहीं होगा।

5.मैं प्रतिज्ञा करता/करतीं हूं कि मैं हमेशा संस्था के कार्य और उद्देश्यों के प्रति ईमानदार, कृतत्वनिष्ठ और अनुशासित कार्यकर्ता के रुप में कार्य करता रहुंगा/रहुंगा। मैं हमेशा अपने सभी उच्च पदाधिकारियों के मार्ग दर्शन और दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करुंगा/करुंगी और सनातन धर्म, संस्कृति और राष्ट्रीय हितों को ध्यान में रखते हुए संस्था को मजबूत बनाने में सहयोग करुंगा/करुंगी ।

6. उपरोक्त सभी विवरण मेरी जानकारी में पूर्णतः सत्य एवं सही हैं।

नोट: 1. फार्म सम्मिट करने 24 घंटों के पश्चात आप संस्था की वेबसाइट से अपने आईडी कार्ड और नियुक्ति पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

2. यदि आपको प्रिंट आईडी कार्ड और नियुक्ति पत्र चाहिए तों अतिरिक्त शुल्क रु 501/- संस्था के स्केनर पर पेमेंट करने के पश्चात उसका स्क्रीनसोट संस्था के वटस्एप नम्बर 9999225408 पर शेयर करना होगा, पेमेंट रिसीव होने के 21 दिनों के अंदर आपको कॉरियर द्वारा आपके रजिस्टर्ड एड्रेस पर भेज दिया जाएगा।

whats-icon WhatsApp Donate